Breaking

Your Ads Here

Friday, April 4, 2025

क्लब-60 को स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि डेडीकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेंटर के तीन वर्ष पूरे होने पर घंटाघर स्थित तिलक हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया।

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने क्लब-60 के लिए महेश रस्तोगी, नवीन चन्द्र अग्रवाल, संजीव खन्ना व सुनील अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया। श्री गंगवार ने क्लब-60 के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों के इस ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट में रीयूज, रीडयूज व रीसाईकल के साथ रेवेन्यू को भी शामिल किया है, जो कि सराहनीय है। गार्डन एवं किचन वेस्ट कम्पोस्टिंग, वेस्ट टू वंडर में बेकार चीजों के पुन: उपयोग, पालीथीन मुक्ति, टैगोर पार्क को ईको पार्क बनाने, प्रदूषण घटाने, हरियाली बढ़ाने व पर्यावरण बचाने आदि में उल्लेखनीय योगदान की जो अनुकरणीय मिसाल क्लब-60 ने पेश की है, वह दूसरों के लिए भी प्रेरक है। स्वच्छता के क्षेत्र में अनूठे सेवा कार्य के इन्हे सहर्ष व सगर्व सम्मानित किया जा रहा है। मेरठ को साफ सुंदर बनाने में क्लब-60 की मिसाल मशाल बनकर अन्य को भी रास्ता दिखाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here