डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय की रेंजर्स समिति की रेंजर्स काजल एवं रेंजर्स लीडर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड़ मेरठ के द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य र्डॉक्टर किरन प्रदीप द्वारा छात्रा को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment