नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली: एक ओबीसी एससी अल्पसंख्यक पर आज दिन शासन सत्ता का कुछ मनुवादी षडयंत्रकारी विचार वादियों से प्रदेश ही नहीं देश को भी क्षति हो रही है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजुद्दीन गादरे ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आये दिन समाज में इंसानियत को ही नहीं प्रदेश और देश की अर्थ व्यवस्था बेरोजगार महंगाई चिकित्सा के मुद्दों से भटकाकर हिन्दू मुस्लिम के लडाई झगड़े कराकर ईवीएम घोटाले कर बनने वाली सरकार का घिनौना चेहरा देख कर समझना होगा।दिल्ली प्रदेश में छाती पिटता बुजुर्ग कुम्हार,प्रजापति दशकों से मिट्टी के बर्तन व दिए बनाता था, घर और बर्तनों में मिसेज रेखा गुप्ता जी मनुवादी का बुलडोजर चल गया। दिल को झकझोर देने वाला दृश्य है।
एक बुजुर्ग कुम्हार जिसने दशकों से मिट्टी के बर्तनों और दीयों से अपनी रोज़ी-रोटी चलाई, उसका सब कुछ मलबे में बदल गया। गादरे ने आगे कहा कि मनुवादी विकास और अतिक्रमण हटाने के नाम पर अगर परंपरा, मेहनत और इंसानियत को रौंदते जा रहे है, तो ये बुलडोज़र सिर्फ दीवारें नहीं तोड़ रहे अफसोस ये मूलनिवासियों की ज़िंदगी कुचल रहे हैं। सोचो समझो कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकती थी? क्या इतने सालों की मेहनत और जीविका का इतना सस्ता मूल्य है?
मनुवादी मिसेज रेखा गुप्ता जी और प्रशासन को इसपर बहुजन समाज 90% के मूल निवासियों को जवाब देना होगा। विकास के नाम पर अगर हम सबसे कमजोर को ही रौंदते रहेंगे, तो ये कैसा विकास है? हिन्दू मुस्लिम नाम का षड्यंत्र रचने वाले मूलनिवासियों को इस्तेमाल कर ओबीसी एस सी एस टी मुस्लिम सिक्ख ईसाई बौद्ध आदि सभी की भावनाओं को ही नही जिंदगी उतारकर भूखे नंगे बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है।
राजुद्दीन गादरे
राष्ट्रीय प्रवक्ता
बहुजन मुक्ति पार्टी
No comments:
Post a Comment