Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

भाकियू किसान मजदूर की आवाज करेगी बुलंद


अनीस खान 
नित्य संदेश, जानी खुर्द। कस्बा रोहटा में भारतीय किसान यूनियन रोहटा के कार्यालय पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में सभी भारतीय किसान यूनियन रोहटा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष चमन सिंह प्रधान का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर सम्मान किया। कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय किसान यूनियन रोहटा को आगे बढ़ाने की रणनीति मीटिंग में बनाई गई। भारतीय किसान यूनियन रोहटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चमन सिंह प्रधान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन रोहटा को आगे बढ़ाने की रणनीति को लेकर यह मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन रोहटा किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करेगी और अत्याचार हो रहे उनके लिए लड़ाई लड़ेंगे। 

मीटिंग में उपस्थित सर्वेश ढडरा, ललित, विमल, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान पवार, अभय चौधरी, पवन गुर्जर, ललेश उपाध्याय, सिमरन गोस्वामी, मनीष गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here