नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्ट्रीट गुरूकुल के बच्चों को सीसीएस विवि स्थित प्रोफेसर कालोनी पार्क में शनिवार को फिल्म दिखाई व उपहार बांटे। वंचित बच्चों के शिक्षक बीबी शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट गुरुकुल में विगत 8 वर्षों से रोज शाम को 4 से 6 बजे तक नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। साथ ही उन्हे संस्कार वान बनाने और अच्छे स्कूलों में प्रवेश दिलाने का भी प्रयास किया जाता है। वृन्दावन की संस्था द्वारा इन्ही बच्चों को वीआर पर प्रकृति पर आथारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही उपहार स्वरूप विभिन्न स्वास्थ्यकारी उत्पादों जैसे कि दाँतों की विभिन्न बीमारियों को दूर करने के लिए मंजन, जलने पर तुरंत आराम देने के लिए लोशन, जलजीरा, मीठी सौंफ तथा बिस्कुट आदि का वितरण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment