Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

प्रोफेसर कालोनी पार्क में बच्चों को फिल्म दिखाई व उपहार बांटे


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्ट्रीट गुरूकुल के बच्चों को सीसीएस विवि स्थित प्रोफेसर कालोनी पार्क में शनिवार को फिल्म दिखाई व उपहार बांटे। 

वंचित बच्चों के शिक्षक बीबी शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट गुरुकुल में विगत 8 वर्षों से रोज शाम को 4 से 6 बजे तक नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। साथ ही उन्हे संस्कार वान बनाने और अच्छे स्कूलों में प्रवेश दिलाने का भी प्रयास किया जाता है। वृन्दावन की संस्था द्वारा इन्ही बच्चों को वीआर पर प्रकृति पर आथारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही उपहार स्वरूप विभिन्न स्वास्थ्यकारी उत्पादों जैसे कि दाँतों की विभिन्न बीमारियों को दूर करने के लिए मंजन, जलने पर तुरंत आराम देने के लिए लोशन, जलजीरा, मीठी सौंफ तथा बिस्कुट आदि का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में राजुल एवं रचिता गोयल, रोटरी क्लब के सदस्य शैलेन्द्र प्रताप, योग गुरु रानी माला, अनंग पाल सिंह व मदीहा असलम सहित वहां पढ़ने वाले बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here