Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

शांति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 120 छात्रो का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन


अनीस खान 
नित्य संदेश, जानी खुर्द: शांति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पॉलीटेक्निक, बी टेक व बीबीए बीसीए के छात्रों का माइक्रोमैक्स इंडिया, अलाइड ट्रांसमिशन गियर प्राइवेट लिमिटेड, गोयल ऑटो प्रोडक्शन लिमिटेड व BPC लिमिटेड सोनीपत हरियाणा ने संयुक्त रूप से एक मॉक टेस्ट हुआ।इस मार्क टेस्ट में चयनित छात्रों का फिर साक्षात्कार हुआ।

मॉक टेस्ट 163 छात्रों ने दिया, जिसमें से 140 छात्र पास हुए, इसमे बाद साक्षात्कार देने के बाद कंपनी ने 120 छात्रों का चयन किया। कम्पनी ने पॉलीटेक्निक मैकेनिकल 27 छात्र, सिविल 11 छात्र, इलेक्ट्रिकल 22 छात्र, कंप्यूटर साइंस 16, बीटेक मैकेनिकल के 13, कंप्यूटर साइंस के 9, सिविल के 5 छात्रों चयन हुआ, बाकी के 17 छात्र बीबीए बीसीए के चयन हुए।कंपनियों ने छात्रों की योग्यता के अनुसार सब से कम पैकेज 3 लाख व अधिकतम पैकेज 7 लाख का रहा।अधिकतम पैकेज लेनें वाले बीबीए अंतिम वर्ष के अभिषेक चौहान, बीसीए अंतिम वर्ष के आदित्य प्रताप, बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की कोमल चौहान, पॉलीटेक्निक मैकेनिकल के विकास सिंह व अमन कुमार रहे।

इस मौके पर संस्था के चैयरमेन विनय कुराली, चेयरमैन सौरभ कंसल, गरिमा चौधरी, पूजा चौधरी, नितिन पाराशर, अनुराग कुमार, गौरव गुप्ता, राकेश गुप्ता आनंद मिश्रा ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here