नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा नेता
परवेज सैफी के हुमायूँनगर स्थित आवास पर ईद मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें परवेज़
सैफी ने सभी अतिथियों से गले मिलकर और फूल माला पहनाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान
जिला मंत्री भाजपा रोबिन गुर्जर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद चौहान, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर
सैफी, पीपली खेड़ा प्रधान शाहबुद्दीन मेवाती, महानगर मीडिया प्रभारी आसिफ
सैफी, तय्यब मलिक, शाहिद सैफी, शमशाद सैफी, डॉ. नौशाद, पार्षद शब्बीर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment