Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

रोहटा थाने के दरोगा व सिपाही पर लगाया मनमानी का आरोप

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र में पुलिस की मनमानी का मामला सामने आया है। कैथवाडी गांव के निवासी धान ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि किनौनी चौकी के दरोगा राहुल यादव और सिपाही प्रिंस यादव ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं।

मामला तब शुरू हुआ जब गांव के दीपक, मोहित और नरेंद्र त्यागी ने जेसीबी से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित ने डायल 112 पर इसकी शिकायत की। इसके बाद दरोगा और सिपाही ने पीड़ित और उसके बेटे राहुल को चौकी बुलाकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि 10 दिन पहले दोनों पुलिसकर्मियों ने उनसे 10,000 रुपए भी वसूल लिए। उन्होंने पीड़ित का चालान कर दिया और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इस मामले में बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here