अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा विधि के विद्यार्थियों के लिए ‘राष्ट्रपति भवन का शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण’ का आयोजन किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चंद्र (न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के दिशा निर्देशन तथा प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष, सुभारती लॉ कॉलेज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
50 विद्यार्थियों का एक दल ने सुभारती
लॉ कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. प्रेम चंद्र और सोनल जैन के नेतृत्व में राष्ट्रपति
भवन और अमृत उद्यान का दौरा किया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्रकृति, कला और साहित्य से जुड़ी अनेक रोचक जानकारियाँ प्राप्त कीं। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने नृत्य किया और शानदार प्रदर्शनों का हिस्सा
बने। छात्रों ने हस्तशिल्प, पेंटिंग्स और पारंपरिक
कलाकृतियों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। कुछ छात्रों ने खुद को शिल्प
कार्यशालाओं में पंजीकृत कराया और ब्रैसलेट बनाना सीखा। छात्रों ने लिटरेरी ज़ोन में प्रेरणादायक किताबें खरीदीं और विचारोत्तेजक
चर्चाओं में भाग लिया, जिससे उन्हें नई सोच और
दृष्टिकोण मिले। सभी ने फूड कोर्ट में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और
इस अनुभव को यादगार बनाया। इस शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को न केवल प्रकृति और कला
से जुड़ने का अवसर मिला, बल्कि यह उनके लिए एक
ज्ञानवर्धक और मनोरंजक अनुभव भी साबित हुआ।
No comments:
Post a Comment