नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रथम इकाई
की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्ण लता कदम के संयोजन में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव
रामजी अंबेडकर की134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन चरित्र"
चित्रित करना रहा। प्राचार्य (प्रो.) डॉ. अंजू सिंह ने प्रतिभागी छात्राओं द्वारा बनाए
गए चित्रों की प्रशंसा कर विजई छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि 'डॉ भीमराव अंबेडकर
के विचारों की वर्तमान समय में क्या प्रासंगिकता है? इस पर हमें अवश्य विचार करना चाहिए।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिशा भारती ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान o
आंचल एवं तृतीय स्थान बुशरा को मिला। सांत्वना पुरस्कार प्रत्यूषा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में डॉ. मनीषा भूषण एवं डॉ. आवेश कुमार निर्णायक की भूमिका में उपस्थित
रहे। संयोजन एवं आभार प्रो. स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment