शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। मंगलवार सुबह सड़क पार करते समय 5 वर्षीय मासूम को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बच्चे का स्कूल में पहला दिन था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मटौरा गांव निवासी मुकेश के तीन बच्चे 9 वर्षीय गौरव कक्षा सात, 7 वर्षीय रौनक कक्षा पांच में गांव के ही श्रीकृष्णा एकेडमी स्कूल में पढ़ते
हैं। मुकेश ने सबसे छोटे बेटे 5 वर्षीय वैभव का दाखिला इसी
वर्ष प्री नर्सरी में कराया था। मंगलवार को स्कूल के नए शैक्षिक सत्र का पहला दिन
था। दोनों बड़े बेटे पहले स्कूल
पहुंच गए। वैभव सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल जा रहा रहा था। रास्ते में वह दुकान से
बिस्कुट लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार से आए ई-रिक्शा चालक ने
वैभव को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा वैभव के ऊपर ही पलट गया। उसके नीचे दबने से वैभव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर
पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। सड़क पर
शव रखकर जाम लगा दिया। हंगामा होने पर सीओ अभिषेक पटेल, तहसीलदार रणविजय सिंह, नायब तहसीलदार अंकित तोमर व
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव पहुंच गए। घंटों चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने
उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
बच्चे
का स्कूल में था पहला दिन
सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक की पहचान कर ली गई। आरोपी की
गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। वहीं, वैभव की मौत के बाद से मां प्रीति, पिता मुकेश और परिजनों का
रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वैभव का स्कूल में पहला दिन था लेकिन
स्कूल पहुंचने से पहले ही हादसे में उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment