नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SCRIET) के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को GDG TechSprint Hackathon का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के GDG Group एवं CodeScriet Club (कोडिंग क्लब) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के शिक्षक संयोजक इंजीनियर प्रवीण पवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आर.के. सोनी ने की तथा निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बताया गया कि GDG (Google Developer Group) गूगल द्वारा समर्थित एक वैश्विक डेवलपर कम्युनिटी है, जो छात्रों और युवा डेवलपर्स को नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग और मोबाइल ऐप्स पर सीखने, प्रयोग करने और नवाचार करने का अवसर देती है। GDG के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से जुड़ने, रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने, हैकाथॉन, वर्कशॉप और टेक सेशंस में भाग लेने का मंच मिलता है, जिससे उनका तकनीकी ज्ञान बढ़ने के साथ-साथ आत्मविश्वास और रोजगार योग्यता भी मजबूत होती है।
कॉलेज के GDG Group की अध्यक्ष सरगम अरोड़ा, बीटेक की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि GDG का उद्देश्य छात्रों को केवल कोडिंग तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें तकनीक के माध्यम से समाज की समस्याओं के समाधान खोजने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि GDG प्लेटफॉर्म छात्रों को वैश्विक स्तर की टेक कम्युनिटी से जोड़ता है और उन्हें सीखने, प्रयोग करने और आगे बढ़ने का अवसर देता है।
इसी प्रकार कॉलेज का CodeScript Club (कोडिंग क्लब) छात्रों में प्रोग्रामिंग संस्कृति को मजबूत करने के लिए कार्य करता है। इस क्लब का नेतृत्व प्रिंस गुप्ता, बीटेक कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र, कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि CodeScriet Club का उद्देश्य छात्रों को कोडिंग, एल्गोरिद्म, डेटा स्ट्रक्चर, वेब डेवलपमेंट और सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स में दक्ष बनाना है ताकि वे इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। क्लब नियमित रूप से कोडिंग प्रैक्टिस सेशन, प्रतियोगिताएं, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और तकनीकी चर्चाएं आयोजित करता है, जिससे छात्रों में टीमवर्क, समस्या समाधान और नवाचार की सोच विकसित होती है।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत तकनीकी परियोजनाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि आज का युवा केवल डिग्री तक सीमित नहीं रहकर समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत परियोजनाओं में Hydro-Assess विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे टीम Aether Spark — लक्ष्य पांडे (टीम लीडर), प्रिंस गुप्ता, मोहम्मद आस और आकृति सक्सेना ने विकसित किया। यह प्लेटफॉर्म सैटेलाइट मैपिंग, जलवायु डेटा और वित्तीय विश्लेषण के माध्यम से यह बताता है कि किसी भी घर की छत पर गिरने वाला वर्षा जल कैसे सुरक्षित कर जल संकट का समाधान बन सकता है। इस प्रोजेक्ट ने यह संदेश दिया कि तकनीक केवल सुविधा नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा का माध्यम भी बन
सकती है।
कार्यक्रम के शिक्षक संयोजक एवं संस्थान के आईटी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक इंजीनियर प्रवीण पवार ने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी आयोजनों से छात्रों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक समस्याओं पर काम करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि GDG और CodeScriet जैसे मंच छात्रों को केवल तकनीकी रूप से दक्ष ही नहीं बनाते, बल्कि उनमें नवाचार, नेतृत्व और टीमवर्क की भावना भी विकसित करते हैं, जो आज के प्रतिस्पर्धी युग में अत्यंत आवश्यक है।
GDG टीम की ओर से आईटी सेक्टर में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर कनिष्क त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया और कहा कि SCRIET के छात्रों में तकनीकी दक्षता, नवाचार की सोच और आत्मविश्वास किसी भी राष्ट्रीय स्तर के संस्थान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र केवल तकनीक सीख नहीं रहे, बल्कि उसे समाज की भलाई के लिए प्रयोग करना भी सीख रहे हैं, जो आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण की खुलकर सराहना करते हुए इसे प्रतिभाओं के विकास के लिए उपयुक्त बताया।
संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे युवा तैयार करना है जो बदलते समय की जरूरतों को समझकर नवाचार के माध्यम से समाज की समस्याओं का समाधान कर सकें। उन्होंने GDG और CodeScriet जैसे छात्र समूहों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच छात्रों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकालकर व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ते हैं और उन्हें स्टार्टअप, रिसर्च तथा इंडस्ट्री के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आर.के. सोनी ने कहा कि SCRIET में शिक्षा के साथ-साथ नवाचार, नेतृत्व और उद्यमिता की संस्कृति लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि GDG TechSprint जैसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करते हैं और संस्थान की अकादमिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में चयनित टॉप थ्री टीमों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का उत्साह और भी बढ़ गया।
संचालन छात्रा अनन्या द्वारा किया गया, जिनकी मंच संचालन शैली की सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. के.पी. सिंह, ध्रुव कपिल, गिरधारी, अर्पित बालियान, अनन्य त्यागी, गौतम वत्स इत्यादि छात्र छात्राएं भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। GDG TechSprint Hackathon में आए नवाचारी प्रोजेक्ट्स में से टॉप-3 टीम का चयन किया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक समाजोपयोगी और तकनीकी रूप से मजबूत समाधान प्रस्तुत कर यह सिद्ध कर दिया कि SCRIET आज तकनीकी प्रतिभाओं की एक सशक्त नर्सरी बन चुका है।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। अतिथियों और शिक्षकों ने GDG Group एवं CodeScriet Club के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के आयोजन पर बल दिया, ताकि छात्र तकनीक के माध्यम से न केवल अपने भविष्य को संवार सकें, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा सकें।


No comments:
Post a Comment