अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। नीले ड्रम का मामला शांत भी नहीं हुआ था, मेरठ से ही फिर एक पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड संग पति का कत्ल का दिया। पत्नी रविता ने रात में ब्वॉयफ्रेंड अमरदीप संग पहले पति अमित का गला दबाया, फिर बिस्तर पर सांप छोड़ दिया। सांप ने शव 10 बार डसा, परिजनों को ऐसा लगा कि सांप के काटने से मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई का खुलासा हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने घटना को करना स्वीकार कर लिया। ये वारदात थाना बहसूमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकबरपुर सादात में हुई।
थानाध्यक्ष इन्दु वर्मा
ने बताया कि गत 13 अप्रैल की प्रातः ग्राम अकबरपुर सादात में अमित पुत्र विजयपाल मृत
अवस्था में उसके परिजनो को चारपाई पर मिला था। मृतक के पास जिन्दा साँप बैठा हुआ था,
जिसकी मृत्यु सांप के काटने के शक में परिजन उसे प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल मे
ईलाज के लिए ले गये थे, जहां पर चिकित्सकों द्वारा अमित को मृत घोषित कर दिया था। सूचना
के आधार पर थाना पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम
कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृतक के गले व मुंह पर चोट के निशान पाये जाने
के कारण परिजनों द्वारा हत्या की आंशका जतायी गई। संदिग्धता के आधार पर मृतक की पत्नी
रविता व उसके प्रेमी अमरदीप के खिलाफ तहरीर दी गयी। घटना को गम्भीरता से लेते अमरदीप
पुत्र सुन्दर सिह, रविता पत्नी अमित को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
आठ साल पहले हुई थी शादी,
तीन बच्चे
गिरफ्तार अभियुक्तगण से
पूछताछ की गयी तो जानकारी हुई कि रविता की शादी मृतक अमित से करीब 8 साल पहले हुई थी।
जिसके 03 बच्चे है। मृतक अमित और अमरदीप दोनों आपस में दोस्त थे तथा दोनों साथ में
टाइल पत्थर लगाने का काम करते थे। करीब 08-09 महीने पहले अमरदीप की रविता से बातचीत
होना शुरु हुयी थी और दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों के आपस में अवैध
सम्बन्ध भी हो गये। अमरदीप का अमित के घर पर आना जाना था तथा अमरदीप, अमित के घर पर
ही रविता से मिलने के लिए जाता था।
नौ माह पहले बना ली थी
मारने की योजना
थानाध्यक्ष ने बताया कि
अमरदीप व रविता के सम्बन्धों के बारे में गांव वालों को जानकारी थी। इस बात के बारे में मृतक अमित को जब
जानकारी हुयी तो उसकी रविता के साथ गाली गलौच व कहासुनी होने लगी। आपस में दोनों में
विवाद होता रहता था। रविता यह सारी बातें अपनी प्रेमी अमरदीप को बताती थी। इसी विवाद
के चलते करीब 05 महीने पहले अमरदीप ने अमित के साथ काम करना छोड़ दिया था। करीब 08
-09 दिन पहले दोनों ने अमित को मारने की योजना बनायी। अमरदीप व रविता द्वारा योजना
बनायी गयी कि अमित को सांप से डसवाकर मार देंगे, जिससे किसी को शक नहीं होगा इसी योजना के तहत रविता नें अमरदीप को सांप का इन्तजाम
करने के लिये कहा।
रविता ने ही फोन करके अमरदीप
को बुलवाया
गत 12 अप्रैल को अमित व
रविता शाकुम्बरी देवी मन्दिर दर्शन करने के लिये गये थे, इन दोनो ने पहले ही योजना
बना ली थी कि रात में ही अमित को मार देंगे तथा अमरदीप ने शाम को ही सांप का इन्तजाम कर लिया था। सांप को ग्राम अकबरपुर
सादात के बाहर एक थैले मे बन्द करके झाड़ियों में छिपा दिया था। जब रविता व उसका पति
अमित शाकुम्बरी देवी दर्शन से वापस आ रहे थे तो बाईपास तिराहा कस्बा बहसूमा पर उसने
अमरदीप को देखा, इस बात को लेकर इन दोनों पति-पत्नी का आपस मे झगड़ा भी हुआ था। खाना
खाने के बाद रात को करीब 09.00 – 09.30 बजे रविता ने अमरदीप को फोन करके घर पर आने
के लिये कहा, क्योंकि अमित उस समय तक सो चुका था। अमरदीप सांप लेकर तैयार था, वह रविता
के बुलाने पर सांप लेकर रविता के घर पर पहुचं गया।
हत्या करके, सांप छोड़कर
ऊपर से डाल दी रजाई
पहले इन लोगों का प्लान
अमित को सांप से डसवाकर मारने का था, लेकिन इन लोगों को डर था कि कहीं साप इन लोगों
को ना काट ले, इसलिये इन लोगों ने पहले अमित का गला दबाकर मारने की योजना बनायी तथा
बाद में उसके पास दिखाने के लिये सांप छोड़ने की योजना बनायी। अपनी योजना के अनुसार,
रविता ने अपनी पति अमित का मुंह दबाया तथा अमरदीप ने अमित का गला दबाकर उसे जान से
मार दिया। अमित की पत्नी रविता द्वारा उसका मुहं दबाने से उसके नाक पर निशान आ गये
थे। इसके बाद इन लोगो ने अमित को थोडा से उठाकर उसके नीचे जिन्दा सांप छोड़ दिया, सांप
की पूछ अमित के कमर के नीचे तथा सांप का मुह कन्धे की तरफ था। जिससे देखने से लोगों
को लगे कि अमित की मृत्यु सांप का काटने से हुयी है। इसके बाद अमरदीप को रविता ने वहां
से उसके घर भेज दिया तथा अमित ने जिस रजाई को ओढ रखा था वह रजाई अमित को ओढा दी।
पूछताछ के दौरान स्वीकार
किया आरोप
सुबह जब अमित देर तक नही
उठा तो उसके परिजनों ने उसे जगाने के लिये रजाई उठायी तो अमित की रजाई में जिन्दा सांप
बैठा था तथा अमित होश में नहीं था। परिजनों द्वारा अमित को सांप के काटने का शक होने
पर परिजन अमित को जिला अस्पताल में ले गये, जहां पर चिकित्सकों द्वारा अमित को मृत
घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही
की गयी, जिसमें मृतक के गले व नाक पर चोट के निशान पाये गये तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट
के आने पर अवलोकन करने पर मृतक अमित की मृत्यु
गला घोटने के कारण होना आया। परिजनों को उसकी पत्नी पर शक हुआ तो मृतक के भाई मोनू
द्वारा इस सम्बन्ध मे थाने पर तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ
के दौरान अपराध करना स्वीकार कर लिया।
No comments:
Post a Comment