Breaking

Your Ads Here

Friday, April 18, 2025

ऑनलाइन दवा बिक्री व डॉक्टर द्वारा अपने क्लीनिक में बेची जा रही दवाई के विरोध में बाजार रखा बंद

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ऑनलाइन दवा बिक्री व डॉक्टर द्वारा अपने क्लीनिक में बेची जा रही दवाई के विरोध में खैर नगर बाजार बंद रखकर विरोध जताया गया. ऑनलाइन द्वारा जो दवाई बेची जा रही है उसकी वजह से व्यापार प्रभावित हो रहा है एवं एक चैनल के माध्यम से जो खुलासा किया गया है कि अधिकतर माल उसमें नकली है और इसका नुकसान दवा व्यापारियों को उठाना पड़ता है. 

दूसरा मुद्ददा डॉक्टर द्वारा अपने फॉर्मूलों की दवाई बनवान,  अपनी एमआरपी निर्धारित करवान, वह अपने ही क्लिनिको में बेचा जाना, जिससे आम मरीजों को महंगी दवा व उन्हें वही से लेने पर मजबूर होना पड़ता है, जबकि हमारे व्यापारियों का बिजनेस प्रभावित होता है. आजकल एक नया ट्रेंड बन गया है कि फूड ग्रेड में दवाई बनवाकर अनाप-शनाप एमआरपी रखते हैं, उसकी क्वालिटी कंट्रोल पर भी नहीं है, उनका फॉर्मूलेशन अपने हिसाब से बनाया जाता है और ऐसी दवाई भी सिर्फ उन्हीं लोगों के यहां ही उपलब्ध होती है जो उसको लिखता है. हमारी सरकार से मांगे की मूल्य नियंत्रण आयोग का गठन कर सभी दवाइयां एवं अन्य उत्पादों पर एमआरपी निर्धारित सरकार द्वारा की जाए और दूसरी मांग है कि डॉक्टर क्लीनिक हॉस्पिटल नर्सिंग होम के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रग लाइसेंस बिक्री हेतु ना दिया जाए, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा, इसमें होता है एक ही आदमी का लाइसेंस देने से उसका एकाधिकार हो जाता है, अगर 100 मीटर से बाहर लाइसेंस दिए जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. मरीज को सस्ती दवा उपलब्ध होगी.

इससे पहले जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा नगर निगम के खिलाफ जो प्रदर्शन किया गया था, उसमें हमारी तीन मुख्य मांगों में दो मांगे पूर्ण हो गई है जिसमें नाला सफाई अब लगातार हो रहा है, प्रकाश व्यवस्था सही कर दी गई है एवं सड़क निर्माण संभवत 22 तारीख को शुरू हो जाएगा, जैसा कि नगर आयुक्त द्वारा हमसे निजी तौर पर आश्वासन दिया गया है, यह आप सब लोगों के संगठन का ही नतीजा है जो नगर निगम ने हमारी इन मांगों को मान लिया. 

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुनील अग्रवाल सहित काफी व्यापारियों का सहयोग रहा.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here