Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

सुभारती के द्वारा किया गया अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा व्याख्यान का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज़, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. अम्बेडकर अनुसंधान पीठ के तत्वावधान में  भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर और नव-बौद्ध धर्म विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम "अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध-वंदना एवं मंगलाचरण से हुई। अतिथियों एवं सत्राध्यक्षों को पौधे, पुष्पगुच्छ आदि भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों रूपों में सत्रों का समावेश रहा, जिसमें देश-विदेश से अनेक विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. कौशल पवार (निदेशक, ह्यूमैनिटीज़, इग्नू) ने डॉ. अम्बेडकर की दार्शनिक दृष्टि तथा बौद्ध धर्म व संवैधानिक न्याय में उनके योगदान पर एक प्रेरणास्पद व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने की। समापन सत्र में प्रो. कालीचरण (प्रोफेसर, हिंदी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने सारगर्भित टिप्पणियाँ प्रस्तुत कीं।


कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पल्लवी मुखर्जी एवं डॉ. मुकेश मेहता (सहायक प्रोफेसर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ऑफलाइन सत्र में 45 से अधिक प्रतिभागियों एवं ऑनलाइन सत्र में देश-विदेश से 50 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता ने इस कार्यक्रम को एक जीवंत शैक्षणिक मंच प्रदान किया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here