सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जंतर मंतर पर पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन व विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया गया.
विश्व हिंदू महासंघ भारत के आह्वान पर जंतर मंतर पर पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया एवं भारत सरकार को ज्ञापन दिया। इस सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री योगी राजकुमार नाथ जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कश्मीर के पहलगांव में घूमने के लिए गए 27 हिंदू पर्यटकों का इस्लामी आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर किया गया जघन्य नरसंहार देश के ऊपर किया गया हमला है जिसका बदला भारत जरूर लेगा।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुआ आतंकी हमला एक षड्यंत्र है और यह केवल हिंदुओं पर हमला नहीं है बल्कि कश्मीरियों को भी धोखा देने जैसा है।
संगठन महामंत्री ने कहा कि हम अपनी सरकार पर विश्वास रखते हैं और अपनी सेनाओं पर विश्वास रखते हैं। आतंकी हमले के विरोध में जनाक्रोश को संविधान और कानून की मर्यादा के अंदर रहकर काम करना आवश्यक है। हमें अपने देश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखना है। सारा देश एक स्वर में बोल रहा है। इस आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर कृष्ण विश्रुतपाणी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ एवं शिक्षक एवं बुद्धिजिवी प्रकोष्ठ ने कहा कि आतंकी हमले के दौरान जिहादियों ने हिंदुओं का धर्म पूछा जो अत्यंत चिंता का विषय है।
इस प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र, सुनील शर्मा, अमृता शर्मा, डॉ सुरेश दक्ष, बिल्लू प्रधान, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विकास पाराशर, राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी, राष्ट्रीय सचिव सोमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, संदीप मलिक, नितिन त्यागी, जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी धर्मेंद्र मलिक, राम सिंह यादव, प्रवीण चंदेल, राजकुमार गोस्वामी आदि रहे.
No comments:
Post a Comment