Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

आज अखिलेश यादव के सामने सपा में होंगे शामिल राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्टीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के करीबी रहे युवा रालोद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने रालोद पर किसानों, मुस्लिम और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. 

वसीम रजा आज (1 मई) अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वो अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे. चौधरी वसीम रजा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के खासम-खास लोगों में रहे हैं. आज लखनऊ में वो अखिलेश यादव के सामने सपा ज्वाइन करेंगे. चुनाव में रालोद के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. वसीम रजा ने कहा कि उन्हें रालोद में रहकर घुटन महसूस हो रही थी. रालोद में किसान और नौजवान विरोधी काम हो रहा है. पार्टी ने किसानों, मुसलमानों और बेरोजगारों के मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. जयंत चौधरी अग्निवीर योजना पर भी खामोश हैं. 
उन्होंने कहा कि अब वो खुली सांस लेने का समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. अब किसानों, गरीबों और नौजवानों के लिए सपा में भविष्य है. उन्होंने कहा कि वो किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों से प्रभावित होकर लंबे समय रालोद में रहे और उनके लिए काम किया. लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं, जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ जाने का फैसला लिया है.

वसीम रजा ने कहा कि अब वो अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करेंगे. सपा अध्यक्ष पीडीए को साथ लेकर चल रहे हैं. बीजेपी का मुकाबला अखिलेश यादव ही कर सकते हैं. 36 बिरादरियां सपा की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही हैं. बता दें कि चौधरी वसीम रजा राष्ट्रीय लोकदल के स्टार प्रचारक रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने रालोद के लिए चुनाव प्रचार किया था. वो न सिर्फ जयंत चौधरी के बल्कि उनके पिता अजीत चौधरी के भी खास लोगों में आते थे. पिछले कुछ समय में रालोद से कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है. इनमें से ज़्यादातर नेताओं ने वक्फ बिल के विरोध में रालोद का साथ छोड़ा है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here