नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रजबन बड़ा बाजार में कसाई
वाली मस्जिद के बाहर हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए चंदा मित्र सेवा समिति की
ओर से रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया, जिसमें नमाज के बाद सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए।
इस मौके पर मौजूद रामलीला कमेटी
रजबन बाजार के अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ़ सेठी ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा
देने के लिए पिछले 13 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है। आगे भी यह आयोजन इसी तरह से होता
रहेगा। इस मौके पर अशोक भटनागर, अमरनाथ गुप्ता, सुधीर भटनागर, सुनील कनौजिया, रजनीश
यादव, श्याम, मदन, शेर सिंह गुप्ता, जोन्स वाल्मीकि, दिनेश यादव, पीके यादव, अभिषेक
शर्मा, सुभाष कनौजिया, प्रीत सिंह, दुर्गा कनौजिया, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment