नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साइन
केयर प्रोडक्शन निर्मित हिन्दी फिल्म जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे के लिए प्रवीण कुमार
को फिल्म मेकर अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह फिल्म 01 मार्च 2024 सिनेमा हॉल में रिलीज
हुई थी। मालदा इंटरनेशनल फिल्म फस्टिवल वेस्ट बंगाल से बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी का
अवार्ड प्राप्त हुआ। फिल्म के निर्माता, निर्देशक प्रवीण कुमार ही है। उन्होंने बताया
कि कार्यक्रम 16 मार्च 2025 को हुआ था।
प्रवीण
कुमार ने बताया कि फिल्म के कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छा अभिनय किया गया। प्रोडक्शन
टीम हरेंद्र डबास, मुख्य प्रचार प्रसारक गिरजा शंकर अग्रवाल, इसके अलावा मुख्य कलाकारों
की भूमिका में सुधा, शमी कौशर, ज़ोया खान, सुनील कश्यप, डिंपल तोमर, अनिता, योगेंद्र
तोमर आदि का आभार प्रकट किया। बताया कि साइन केयर प्रोडक्शन से आने वाली हिन्दी बॉलीवुड
फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा बहुत जल्द सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment