Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई मोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय स्कूटी सवार युवक बड़ौत की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान मेरठ की ओर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक खाई में पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में हादसे की खबर से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर मृतक की पहचान में मदद कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here