नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हापुड़ निवासी व्यक्ति डेढ़
वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित है। उसकी पत्नी ने पड़ोसी महिला के साथ मिलकर अपने
बच्चे का सौदा कर दिया। बिजली बंबा बाईपास पर वह अपने बच्चे को एक व्यक्ति को देने
पहुंची तो पुलिस ने पकड़ लिया।
मुंह के कैंसर से पीड़ित पति के
इलाज के लिए एक महिला ने अपने तीन माह के मासूम बेटे का सौदा डेढ़ लाख रुपये में कर
दिया। लोहिया नगर थाना पुलिस ने बच्चे की मां और उसके साथ आई महिला को पूछताछ करने
के बाद एएचटीयू और बाल कल्याण विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दिया। महिला ने आरोप को
निराधार बताया है। हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी निवासी एक व्यक्ति डेढ़ वर्ष से मुंह
के कैंसर से पीड़ित है। उसके तीन बच्चे हैं। कैंसर पीड़ित की पत्नी ने पड़ोसी महिला
से मिलकर तीन माह के अपने बेटे का सौदा जाहिदपुर निवासी एक व्यक्ति से कर दिया। मंगलवार
को दोनों महिला बच्चे को लेकर बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचीं। इसी दौरान सूचना मिलने
पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया, जबकि बच्चा खरीदने पहुंची महिला
वहां से चली गई।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया
कि महिलाओं से पूछताछ की गई है। उनका कहना है कि वह बच्चे को गोद देने आई थीं। बच्चे
के साथ दोनों महिलाओं को एएचटीयू और बाल कल्याण समिति की टीम के सुपुर्द किया गया है।
मंगलवार को दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। एएचटीयू और बाल कल्याण समिति ही इस मामले
में निर्णय लेगी।
No comments:
Post a Comment