Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

काजी-ए-शहर के मसले का हल इंसानियत का पैगा़म: अली हैदर रिज़वी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अली मिशन सोसाइटी के संयोजक व मीडिया प्रभारी मौहर्रम कमेटी सैयद अली हैदर ऱिजवी ने काज़ी ए शहर मेरठ के अहम मसले को खुशअस्लूबी के साथ हल किए जाने पर इज़हार-ए-शुक्र अदा करते हुए इसे मिल्लत की यकजहती व इत्तेहाद के हक़ में करार दिया है। 

उन्होंने कहा है कि जज़्बाती और जल्दबाजी में किए गए फैसले कभी-कभी कौम के इन्तेशार की वजह बन जाते हैं। कारी शफीकुर्रहमान कासमी की फराख दिली व दूर अंदेशी और मरहूम शहर काज़ी जैनुल साजिददीन सिद्दीकी की विरासत शहर काज़ी डा. जैनुल सालिकीन सिददीकी की फरमा बरदारी व दानिश मंदाना फिक्र ने सही वक़्त पर सही फैसला करके शहर व कौम को यकजहती का पैगाम दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here