नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय
अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय
राजमार्ग प्राधिकरण से एनएच-58, मेरठ हरिद्वार बाईपास रोड पर अन्डर पास व फुट ओवर ब्रिज
निर्माण कराने के मांग की।
इस सम्बन्ध में लिखे पत्र में केन्द्रीय मंत्री
को अवगत कराया गया कि एनएच-58 मेरठ-हरिद्वार बाई पास रोड एक जानलेवा व हादसों का कारण
बन चुका है, जिसमें सैकड़ों लोग हर साल अपनी जान गंवा देते है। इस मार्ग से रोज़ाना कई
लाख वाहनों की आवाजाही जिससे टोल कम्पनी को भारी मुनाफा हो रहा है। पर सिर्फ टोल कम्पनी
का ध्यान टोल एकत्र करने पर ही है, सुविधाओं के नाम पर इस मार्ग में शून्य कार्य किया
जा रहा है। इस मार्ग पर बिल्कुल अंधेरा रहता है और यहां के आस-पास के क्षेत्र वासियों
के लिए न तो कोई अन्डर पास है और न ही कोई फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। जिससे
क्षेत्रवासियों को सड़क के दूसरे छोर पर जाने के लिए असुविधा होती है। इसी कारण से यहां
पर रोज़ाना हादसे होते है और लोगों को अपनी जान देनी पड़ जाती है। सम्बन्धित विभाग को
फुट ओवर ब्रिज और अन्डर पास के निर्माण के आदेश देने की मांग की गई। मांग पूरी न होने
पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके अलावा श्री तितौरिया द्वारा वलीदपुर में हुए सड़क
हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त भी की।
No comments:
Post a Comment