विकास भवन सभागार में सभापति ने की मेरठ, बुलंदशहर व हापुड़ के अधिकारियों के साथ बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान
परिषद की याचिका समिति के सभापति सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद मेरठ, बुलंदशहर
व हापुड के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में सभापति द्वारा समिति के कार्य एवं उद्देश्यों
से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आमजनता द्वारा विकास एवं लोकमहत्व के कार्यों
के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाता है। ऐसे सभी कार्यों से संबंधित प्रकरणों
को जनप्रतिनिधि द्वारा सदन के समक्ष याचिका के रूप में रखा जाता है, जिनके निस्तारण
हेतु समिति द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। समिति ने मेरठ, बुलंदशहर व हापुड़
तीनों जनपदों से संबंधित प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी डा. वीके
सिंह ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझाव/निर्देश दिए है, उनका
प्राथमिकता पर अनुपालन तथा लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराया
जाएगा। इस अवसर पर सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सेंगर, बहोरन लाल मौर्य,
रजनीकांत महेश्वरी, अनु सचिव रमेन्द्र भाई पटेल, निजी सचिव सर्वेश गुप्ता, समीक्षा
अधिकारी अजय कुमार मौर्य, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी
प्रशासन बलराम सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला
सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार
सहित मेरठ के अन्य संबंधित अधिकारी, जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी तथा बुलंदशहर व हापुड
के मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment