अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शासन
द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गत दिनों नो हैल्मेट नो फ्यूल
के आदेश सभी पैट्रोल पंप को जिलाधिकारी के माध्यम से दिए गए थे।
आरम्भ में प्रशासन ने इस गम्भीरता से लागू करने के लिए सभी सरकारी अधिकारियों
व कर्मचारियों को भी इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया था। सख्त हिदायत दी गई
थी कि दो पहिया वाहन चालकों सहित सभी के लिए हैल्मेट पहनना अनिवार्य कर दिया था।
सरकारी विभागों में भी बिना हैल्मेट के वाहनों को कार्यालयों में भी प्रवेश की
अनुमति नहीं दी जा रही थी, लेकिन अब धीरे धीरे सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ आमजन भी
हैल्मेट पहनने से शिथिलता दिखाने लगा है। इसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है
थाना क्षेत्र के लगभग सभी पैट्रोल पंप विक्रेता शासन प्रशासन के नो हैल्मेट नो
फ्यूल के आदेश को अनदेखा कर बिना हैल्मेट पहने वाहन चालकों को भी निर्बाध पेट्रोल
की आपूर्ति कर रहे हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में कभी कभी वाहन चालकों को
गंभीर खमीयाजा भुगतान पड़ता है।
No comments:
Post a Comment