शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरधना में एक छात्रा की कार दुर्घटना के मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठे हैं। नाहली गांव निवासी इरफान की बेटी, जो सेंट जोज़फ़ कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, के साथ 25 नवंबर को दुर्घटना हुई थी।
घटना
चर्च रोड पर हुई, जब छात्रा ई-रिक्शा में कॉलेज जा
रही थी। एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
और कार का नंबर भी दिया, लेकिन दरोगा ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय मामले में अंतिम
रिपोर्ट (एफआर) लगा दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दरोगा
ने बिना तथ्यों की जांच किए एफआर लगा दी। रविवार को थाना दिवस में परिवार ने मामले
की पुनर्विवेचना की मांग की। इरफान ने बताया कि उनकी बेटी के पांव के इलाज पर अब
तक एक लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल और
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने विवेचक से बात कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment