Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

कांवड़ मार्ग पर कैंटरों की हुई टक्कर, दोनों में लगी आग

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग स्थित डूंगर मंदिर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे सरिया से भरे कैंटर की टक्कर सामने से आ रहे खाली कैंटर से हो गई। टक्कर के बाद दोनों कैंटरों में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में चार लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के पायलट अमरदीप और ईएमटी कमलेश यादव ने घायलों को सरधना सीएचसी पहुंचाया। घायलों में उस्मान, कामिल, रागिब और फरहान शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये कहना है थाना प्रभारी का

रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि कैंटरों में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here