Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

तहसील परिसर में एसडीएम ने लगाया खुला दरबार

 



शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। सरधना की एसडीएम नारायणी भाटिया ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने अपना ऑफिस और चेयर छोड़कर तहसील परिसर में सड़क किनारे खुला दरबार लगाया।

एसडीएम ने मामूली कुर्सी पर बैठकर लोगों की शिकायतें सुनीं। छुर गांव के हुसन पाल ने चक रोड पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जैनपुर गांव के लोगों ने दबंगों द्वारा उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने के प्रयास की जानकारी दी। दरबार में कई अन्य समस्याएं भी सामने आईं। कुछ लोगों ने राशन कार्ड न बनाए जाने की शिकायत की। नगर की सड़कों पर फैली गंदगी का मुद्दा भी उठा। एसडीएम ने सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को जांच के निर्देश दिए। भाटिया ने सभी शिकायतों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मातहत कर्मचारियों को समस्याओं के समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किए।

ये कहना है एसडीएम को

सरधना एसडीएम नारायणी भाटिया का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह खुले में बैठक कर रही हैं, क्योंकि अंदर कमरे में जगह कम हो जाती है, जिससे अंधेरा सा रहता है। जिसके कारण वह खुले में बाहर बैठकर बैठक कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here