Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

ब्रांच मैनेजर पर गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। मवाना में एक परिवार ने एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हापुड़ निवासी इरशाद अली ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इरशाद ने बताया कि उनकी शादी मवाना की फराह कुरेशी से 7 साल पहले हुई थी। उनकी सास के एचडीएफसी बैंक में डेढ़ करोड़ रुपये जमा थे।

बताया कि कुछ समय पहले बीमारी के कारण सास इफराह का निधन हो गया। जब इरशाद और फराह बैंक पहुंचे तो खाते की जानकारी देखकर हैरान रह गए। खाते में दर्ज सभी जानकारी गलत थी। फराह की मां के पति इकबाल कुरेशी की जगह पिता का नाम इकबाल लिखा हुआ था। इरशाद का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर खाते से डेढ़ करोड़ रुपये निकालने में आनाकानी कर रहा है। साथ ही खाते की अपडेट जानकारी भी नहीं दी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि बैंक मैनेजर कुछ लोगों के साथ मिलकर यह रकम हड़पना चाहता है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि बैंक मैनेजर प्रवीण गर्ग पुत्र विजय कुमार गर्ग के विरुद्ध धोखाधड़ी, छल, कपट व कूटरचना करके कागजातों में हेरा फेरी कर मोटी धनराशि को हड़प लेना चाहता है। पीड़ित इरशाद ने एसएसपी एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here