Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

पति पर धंधा करवाने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। पति द्वारा पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को पूरे मामले में तहरीर दी है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला ने पति पर धंधा करवाने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि पति उससे शराब के लिए पैसा मांगता है। पैसे नहीं देने पर वो मुझसे धंधा कराने की धमकी देता है।

कंकरखेड़ा थाने के अमोलिक कालोनी में रविवार को एक मकान में आग लगी थी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पूरे मामले में निधि नामक महिला ने बताया कि ये उसका मकान है। 10 साल पहले उसकी शादी भूपेंद्र से हुई थी। भूपेंद्र ने रविवार को पत्नी को कमरे में बंद कर मकान में आग लगा दी। किसी तरह महिला ने वहां से बचकर अपनी जान बचाई।

पति अब तक फरार

महिला का पति भूपेंद्र मकान में आग लगाने के बाद से फरार है। उसने पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था। किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई। महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि पति शराबी है और बार-बार पैसे मांगता है। पहले भी वो मुझे और हमारी दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। जलाने का प्रयास कर चुका है।

ये कहना है एसएसपी का

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला और उसके पति का आपसी विवाद है। जिसके चलते पति ने घर में आग लगाने का प्रयास किया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here