शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाई नगर में शनिवार को एक हैंडलूम फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गली नंबर-12 स्थित अब्दुल्ला की फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में काम कर रहे एक दर्जन कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल
किया, लेकिन फोन नहीं लग पाया। इसके बाद नौचंदी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत
मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। इस बीच आस-पास के लोगों ने घरों से पानी
लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचीं।
फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों का पानी खत्म
हो जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। फैक्ट्री मालिक अब्दुल्ला के अनुसार
करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों
की जांच कर रहे हैं। हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा
रहा है।
No comments:
Post a Comment