Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

डिजिटल शिक्षा से छात्र नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे: डॉ. राजकुमार सांगवान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शनिवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में "डिजीशक्ति" योजना के तहत 250 से अधिक छात्र- छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज व वाणिज्य विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान (बागपत लोकसभा क्षेत्र) ने छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा, "डिजिटल शिक्षा से छात्र नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे। सरकार का यह प्रयास युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा।" टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता (प्रति कुलपति) ने की। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा, "डिजिटल उपकरणों से छात्रों की दक्षता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप चौधरी (सांख्यिकी विभाग), कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित शर्मा, डॉ. निधि चौहान, डॉ. शिवम गोयल, डॉ. गौरव त्यागी, मितेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. केपी सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, इं. प्रवीण कुमार, कंचन वर्मा, विकास धामा, पवन कुमार, नरेश कुमार, प्रवीण गोयल, अमित शर्मा सहित शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here