Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

पंजाब के आंदोलनरत किसानों को भाकियू इंडिया ने दिया समर्थन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया है। जिसे जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी द्वारा लिया गया।

ज्ञापन में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया कि पिछले लगभग एक वर्ष से अधिक समय से पंजाब राज्य में शांतिपूर्वक धरनारत निहत्थे किसानों पर पंजाब सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक जबरन उठाकर गिरफ्तार कर केन्द्र व पंजाब सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों की अवेहलना की गई हैं। यह कदम सरकार द्वारा ऐसे समय पर उठाया गया, जब अभी किसान संगठनों और केन्द्र सरकार में वार्ता का दौर चल रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा जबरदस्ती किसान संगठनों के आंदोलन को जबरदस्ती कुचलने का कार्य किया जाना मौलिक अधिकारों का हनन है। ज्ञापन देने वालों में धर्मेन्द्र गुर्जर, देव नागर, अंकुर चपराणा, राहुल गुर्जर, सरदार अमनदीप सिंह, दीपांशु तितौरिया, आदेश गुर्जर, हाजी इमरान त्यागी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here