Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंर्तगत वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद आदि से आए फार्मासिस्ट व मेडिकल ऑफ़िसर्स आदि को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन हेपेटाइटिस बी की प्रयोगशाला जांच और निदान के संबंध में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गर्ग, हेपेटाइटिस बी के इलाज में हेपेटाइटिस बी इम्यूनोग्लोबुलीन के संबंध में डॉ. अनुपमा वर्मा सह आचार्य बाल रोग विभाग तथा गैर आक्रामक यकृत मूल्यांकन के संबंध में डॉ. आभा गुप्ता आचार्य मेडिसिन विभाग द्वारा विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। कार्यक्रम में मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह, डॉ. अनिल, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. अंशु, डॉ. रितु गुप्ता, डॉ. राहुल सिंह एवं मेडिसिन विभाग के जूनियर व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here