Breaking

Your Ads Here

Monday, March 10, 2025

होली एवं रमजान माह को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीआईजी रेंज ने दिए दिशा निर्देश


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी त्यौहार होली एवं प्रचलित रमजान माह को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिए दिशा निर्देश दिए गए है. 

*• होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों के फोर्स द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाए ।* 
*• क्लस्टर मोबाईल मे थाना/ चौकियो के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखें।*
*• प्रत्येक होली के लिए मौहल्ले की एक निगरानी समिति बनाकर की जाए जिम्मेदारी सुनिश्चित ।*
*• किसी गैर परम्परागत स्थान पर कोई होलिका न रखी जाए, इसके लिए थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज होंगे जिम्मेदार ।* 
*• माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक/शरारती तत्वों के खिलाफ की जाए वैधानिक कार्यवाही।*
*• संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से की जाए निगरानी और पैदल गश्त भी किया जाए।*
*• सोशल मीडिया के माध्यम से रखी जाए सतर्क निगरानी।*

➡️आगामी त्यौहार होली पर परिक्षेत्र के जनपदो मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में कुल 5285 स्थानों पर होलिका दहन होगा एवं 17 शोभा यात्राएं व 25 मेले आयोजित होना प्रस्तावित है। शोभायात्राओं के 26 स्थानो को एवं होलिका दहन के 408 स्थानो को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। 
➡️परिक्षेत्र के जनपद मेरठ में 1555, बुलन्दशहर में 2382, बागपत में 683 एवं हापुड में 665 स्थानो पर होलिका दहन होना है एवं होली के अवसर पर जनपद मेरठ में 06, बुलन्दशहर में 09 व हापुड में 02 शोभा यात्राएं निकाला जाना प्रस्तावित है। 
➡️इसी प्रकार ईद-उल-फितर के अवसर पर परिक्षेत्र के चारो जनपदों में कुल 471 ईदगाह तथा 1370 मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी ।
➡️उक्त दोनो त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 132, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 112 एवं आयोजको/ संचालको के साथ 87 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।
➡️त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र में कुल 23 जोन, 79 सैक्टर व 64 क्यूआरटी बनाई गई हैं । 
➡️डीआईजी रेंज मेरठ महोदय के आदेशानुसार परिक्षेत्र के चारो जनपदो के प्रत्येक थानो में डीजे रजिस्टर तैयार कर लिये गये है एवं थाना/ चौकी स्तर पर डीजे ऑपरेटरो के साथ निर्धारित मानको का पालन करने सम्बन्धी मीटिंग की जी रही हैं। 

  *परिक्षेत्र के सभी जनपदो मे आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीआईजी मेरठ रेंज महोदय द्वारा निम्नांकित विस्तृत निर्देश दिये गये हैं:-*
➡️रमजान माह के दौरान ही होलिका दहन एवं रंगोत्सव भी होगा, ऐसे में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर सतर्क दृष्टि रखी जाए। होली तथा रमजान के आयोजन/कार्यक्रम जहाँ एक स्थान व एक समय पर आयोजित होना हो वहाँ आयोजको से वार्ता कर पूर्व से योजना बनाकर समुचित पुलिस प्रबन्ध किए जाए ।
➡️विगत वर्षों में होलिका रखने के जिन स्थानों पर विवाद/घटनायें हो चुकी हैं, वहाँ जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर होलिका कमेटी/आयोजकों से गोष्ठी कर ली जाये। समस्त प्रकरणों में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे घटित होने वाली किसी भी अप्रिय घटना/स्थिति से बचाव किया जा सके।
➡️होलिका की ऊँचाई सीमित रखने हेतु समिति के सदस्यों को प्रेरित किया जाये, ताकि बिजली के तार के स्पर्श से बचा जा सके एवं होली जूलूस के मार्गो पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर ली जाए।
➡️असामाजिक/साम्प्रदायिक तत्वों की सूचियों को अद्यावधिक किया जाये। असामजिक/अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
➡️जनपदीय अभिसूचना तन्त्र, नियंत्रण कक्ष व सोशल मीडिया सेल को प्रभावी रूप से सक्रिय/सतर्क कर दिया जाये प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर कार्यवाही व मॉनिटरिंग की जाये।
➡️समस्त सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा लिया जाए एवं ड्रोन कैमरों से प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
➡️थानावार क्यूआरटी टीम बनाकर अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाए ।
➡️अवैध/जहरीली शराब का परिवहन तथा बिक्री न होने पाये, इसके दृष्टिगत पूर्व से ही आबकारी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्क कार्यवाही अभी से प्रारम्भ कर दी जाये।
➡️समस्त होलिका तथा होली जुलूस में प्रभावी डिप्लायमेन्ट किया जाये। होली जुलूसों में संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी अवश्य लगायी जाये। कार्यक्रमों में सम्भावित भीड़ का आंकलन व समस्त हॉटस्पॉट को चिन्हित कर निगरानी ड्यूटी व समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here