कैंसर सर्विवाल महिलाओ के लिये आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई अरूणोदय संस्था अध्यक्षा
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सामाजिक संस्था अरूणोदया की अध्यक्षा डा. अनुभूति चौहान मैक्स हॉस्पिटल में कैंसर सर्वाईवल्स महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
सम्मान समारोह की आयोजनकर्ता डा.मीनू वालिया ने डा. अनुभूति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में डा. अनुभूति चौहान ने कहा कि हम रोजमर्राह के जीवन में ऐसी महिलाओं से मिलते हैं, जो एक गृहणी होने के साथ-साथ समाज और देश की प्रागति में बराबर सक्रिय योगदान देती हैं। दौड़धूप से भरी जीवनशैली में शारीरिक मानसिक स्वास्थ को कायम रखने के लिये हर महिला को जरूरी है कि वह पौष्टिक आहार और पर्याप्त नींद भी लें। अगर ऐसा नहीं करते तो गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं। हमें परिवार और सामाजिक संरचना में अपना बेहतर स्थान सुनिश्चित करना बेहाद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सभी को दिन विशेष की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment