रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़।
दृष्टिी बाधित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओ को निः शुल्क चश्मे वितरित किए।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर
सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज व कस्तूबा आवसीय विद्यालय में पढ़ने वाली 50 छात्राओं को
निः शुल्क चश्मे वितरित किए। नेत्र परीक्षिण अधिकारी जसवीर कुमार ने विद्यार्थियों
के आंखों की जांच कर आंखां की देखभाल करने के उपाय बताये। इस दौरन डॉ. लता व स्कूलों
का स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment