Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं ने चौथे एक दिवसीय शिविर में भाग लिया।

इस शिविर के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया, साथ ही उन्होंने अन्य छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखना के लिए जागरूक व प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय ने सभी स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वस्थ जीवन शैली और जीवन के स्तर को बनाए रखने के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है। स्वयं सेविकाओं में माही, प्राची, आकांक्षा, रितु, साक्षी, लाएबा, कीर्ति, पारुल, शैली, सपना, मनीषा, सोफिया, पूनम, खुशी, अनुष्का, स्वाति, निशु इत्यादि ने महाविद्यालय के विभिन्न स्थलों जैसे लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, एनआरएससी हाल इत्यादि के आसपास सफाई की तथा पानी का छिड़काव किया। शिविर के सफल आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का सहयोग रहा।  

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here