Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

एनसीसी इकाई द्वारा किया गया गौरैय्या दिवस का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गौरेया बचाओ दिवस के संदर्भ में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल होपेंदर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के संयोजन में गौरैय्या दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कैडेट्स ने गौरैय्या के घोंसले निर्मित किए, उनके लिए पानी के सकोरे रखे और गौरैया संरक्षण की शपथ ली। एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने पर्यावरण संतुलन हेतु गौरैया संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि घरेलू गौरैया कई कारणों से जनसंख्या में गिरावट का सामना कर रही है। विश्व गौरैया दिवस हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में इन नन्हीं चिड़ियों की भूमिका की याद दिलाता है। वे कीटों की आबादी को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के संकेतक के रूप में कार्य करते हैं। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं से ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता करने को महत्वपूर्ण बताया।

कैडेट्स ने सभी निर्मित घोंसलों को महाविद्यालय में लगे पेड़ों पर लगाया, ताकि नन्ही चिड़िया उनमें घर बना सकें। आयोजन में सार्जेंट अनीशा सहित एनसीसी के 20 कैडेट्स ने सहभागिता की। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार द्वारा गौरैया संरक्षण हेतु व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास किए जा रहे हैं और घर पर गौरैया प्राकृतिक घोंसले के संरक्षण के साथ गौरैया के लिए कृत्रिम घोंसले भी लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here