Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

छात्राओं के द्वारा बालिका साक्षरता अभियान चलाया गया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के संरक्षण में बीएड द्वितीय वर्ष एवं महाविद्यालय की कला वर्ग की छात्राओं के द्वारा बालिका साक्षरता अभियान चलाया गया।

प्रो. लता कुमार एवं शालिनी सिंह के नेतृत्व में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत पोस्टर एवं वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक पोस्टर एवं वॉल पेंटिंग बनाई गई। पोस्टर एवं बाल पेंटिंग के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश देते हुए बालिका साक्षरता का संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.  डॉ. अंजु सिंह ने सभी बच्चों को छात्राओं द्वारा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया। सामुदायिक कार्य प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. पारूल मलिक के नेतृत्व में छात्राओं ने वृक्ष संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. पारूल मलिक, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार एवं डॉ.  ऋचा राणा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here