नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा छात्राओ के लिए एक औद्योगिक
भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु
सिंह ने सभी छात्राओ को शुभाशीष देकर महाविद्यालय से शैक्षिक भृमण पर जाने के लिए हरी
झंडी दिखाई।
संकाय की सभी छात्राए शंकर
डोरी उद्योग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में अपने औद्योगिक भ्रमण के लिए गई, जहां पर उन्होंने
विभिन्न प्रकार की डोरी और रस्सियां को बनाने की विधि को समझा। शंकर डोरी उद्योग के
दीपांशु ने छात्राओं को कच्चे माल, उत्पादन प्रक्रिया, माल का भंडारण और माल के वितरण
से संबंधित सभी जानकारी को अत्यंत गहनता के साथ समझाया, जिसे छात्राओं ने ध्यानपूर्वक
सुना और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डॉक्टर आवेश कुमार,
डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर नेहा सिंह, डॉक्टर आकांक्षा और सभी बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment