-नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने किया विरोध
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डॉक्टर्स के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने एक गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर में कई गाइनेकोलॉजिस्ट अपने निजी क्लिनिक पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर प्रत्येक मरीज का अनिवार्य रूप से अल्ट्रासाउंड कर रही हैं। चिंताजनक बात यह है कि इसके लिए मरीज से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, जबकि कोई स्पष्ट रिपोर्ट मरीज को नहीं सौंपी जाती।
डॉ. नौसरान ने बताया कि जब एक गाइनेकोलॉजिस्ट अपनी परामर्श शुल्क पहले ही ले रही हैं, तो फिर अल्ट्रासाउंड के नाम पर अलग से शुल्क क्यों? यह न तो मरीज की सुविधा के लिए किया जा रहा है और न ही चिकित्सकीय आवश्यकता के आधार पर, बल्कि यह केवल और केवल आर्थिक लाभ कमाने का माध्यम बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब शहर में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ और अधिकृत सेंटर उपलब्ध हैं, तो मरीजों को वहां भेजने की बजाय अपने क्लिनिक पर ही अल्ट्रासाउंड करना सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन और चिकित्सा व्यवसाय की गरिमा के विरुद्ध है।
डॉ. अनिल नौसरान ने इस अवैध प्रथा की उच्चस्तरीय जांच कर संबंधित चिकित्सकों पर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि आम जनता को इस तरह की आर्थिक और मानसिक शोषण से राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment