नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सद्भावना ग्रुप ने शास्त्रीनगर स्थित उर्मिला शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
बीबी शर्मा ने बताया कि छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए जन्माष्टमी व नवीं से बारहवीं तक के बच्चों को विषय था आज का भारत। पहले विषय पर हिमांशी गौतम, सोनाक्षी गौतम व स्वाती तथा आज का भारत विषय पर मानसी, ख़ुशी व जया पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन गार्गी श्रीवास्तव ने किया। एचके शर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में कुलदीप रघुवंशी, डा• राठी, डा• संगीता गोयल, केएस बाली, हरि विश्नोई, साधना रस्तोगी, निशी सक्सेना, रानी माला, संजीव खन्ना, अजय त्यागी आदि उपस्थित थे। हर्षवर्धन, हिमांशु, सोनिया व रेनू आदि उपस्थित रहे। अंत में उर्मिला शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी डा• अरुण कुमार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment