Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

सामुदायिक कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के संरक्षण में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

सामुदायिक कार्य प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. पारूल मलिक के नेतृत्व में छात्राओं ने वृक्ष संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे अमूल्य संसाधन है, वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं अतः इन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी है। यह जागरूकता अभियान न केवल एक शिक्षा का एक हिस्सा है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए एक सकारात्मक कदम भी है। वृक्ष संरक्षण के छोटे-छोटे प्रयासों से हम भविष्य में पर्यावरण को बचा सकते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार एवं डॉ. ऋचा राणा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here