Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने मनाया छठा स्थापना दिवस

 


राहुल गौतम

नित्य संदेश, मेरठ। कंकरखेड़ा के दांल रोड स्थित ईशिका फार्म हाउस में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति का छठा स्थापना दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति सदस्यों विमल कांत कौशिक, अजय मोहन शर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, नरेंद्र सिंह ने सामुहिक नृत्य एवं हास्य व्यंग की सुंदर कला का प्रदर्शन करके बताया कि वह भी किसी से कम नहीं है।

समिति संरक्षक एसएस त्यागी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जगदीश कुमार, वेदप्रकाश गोयल, अनिल कांत शर्मा, जयवीर सिंह, सुमन कांत अरोड़ा आदि ने द्वीप प्रज्वलित किया तथा महिला सदस्यों शशि बाला, हेमलता, इन्दु रस्तोगी, शीला रानी, मानसी रस्तौगी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी व अन्यों ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता नीरज मित्तल, पूर्व पार्षद राजेश खन्ना, पार्षद बबीता खन्ना, मैक्स हॉस्पिटल देहली से डॉ. करूणा झा, वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थाओं से आअन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को ट्रॉफी और उपहार प्रदान किए ग। अन्त में अध्यक्ष द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने इस मौके पर सभी समिति सदस्यों और उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंच संचालन यशपाल जांगिड़ ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here