Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

मुनाफे का झांसा देकर वकील की पत्नी से ठग लिए 32.39 लाख

 




शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ साइबर लुटेरों ने वकील की पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में 300 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 32.39 लाख रुपये ठग लिए। वकील ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

विकास विहार मोहनपुरी निवासी एडवोकेट मनोज राजवंशी ने तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी वंदना गर्ग के व्हाट्सएप पर स्टॉक में निवेश के लिए मैसेज आया। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। इस ग्रुप में सिर्फ स्टॉक में निवेश की ही बात होती थी। ग्रुप में शामिल साइबर लुटेरों ने मुनाफे का झांसा दिया। पत्नी ने उनके नाम से निवेश कर दिया। 28 अगस्त 2024 को एक लाख रुपये के निवेश से शुरुआत की। इसके बाद कई बार में 32.39 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। उन्होंने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो साइबर ठगी की जानकारी हुई। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की।

वर्जन

एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज करने की रिपोर्ट बैंकों को भेजी गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here