Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

नारी शक्ति सम्मान समारोह में 51 महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि 51 उन महिलाओं का सम्मान किया गया है, जिन्होंने क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल तथा अन्य क्रांतिकारियों पर शोधकार्य, शिक्षा उत्थान, खेल, चिकित्सा, व्यवसाय, कृषि, कला, विज्ञान, प्रबंधन, पत्रकारिता, योग, समाजसेवा तथा महिला उत्पीड़न बचाव कार्य आदि के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट प्रेरणादायक कार्य किया है। यह कार्यक्रम क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन है।

कार्यक्रम अध्यक्षा मिथलेश तोमर ने अपने उद्बबोधन में कहा कि कान्तिनायक धनसिंह कोतवाल द्वारा शोध संस्थान द्वारा शुरू किया गया नारी शक्ति सम्मान समारोह वास्तव में नारी के सम्मान को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल ने अपने उद्बबोधन में कहा कि धनसिंह कोतवाल की माता ने जिस तरह से देशभक्ति की भावना से उत्प्रोत बेटा पैदा किया। जिसने देश को आजादी की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। देश को आजाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। माताएं अपने बच्चों को वीर बनाने में, राष्ट्रभक्त बनाने में ,देशभक्त बनाने में, नारी उत्थान के कार्यों में बड़ा महत्व रखती हैं। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि नगरायुक्त सौरभ गंगवार,

राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, सदस्य चयन समिति प्रोफेसर डॉक्टर किरण प्रदीप, रितु मांगलिक, प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, डॉक्टर उमेश कुमार पटेल, पूर्व इंस्पेक्टर चेतन सिंह, एडवोकेट राजेंद्र राणा, राजबल सिंह, अशोक चौधरी, मनोज बुटार, सत्येंद्र भड़ाना आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here