Breaking

Your Ads Here

Friday, August 15, 2025

आगामी पर्वो के दृष्टिगत बीडीडीएस टीम व एएस चैक टीम द्वारा की गई चेकिंग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आगामी पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं निर्बाध बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन शुक्रवार को एलआईयू टीम, एएस चेक टीम एवं बीडीडीएस टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान के अंतर्गत थानाक्षेत्र सदर बाज़ार अन्तर्गत कैंट रेलवे स्टेशन, आबूलेन एवं भैंसाली बस अड्डा, थाना रेलवे रोड अन्तर्गत सिटी रेलवे स्टेशन तथा थाना नौचंदी अन्तर्गत सोहराबगेट बस अड्डा व हापुड़ अड्डा पर यात्रियों के सामान, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं सार्वजनिक स्थलों की गहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करते हुए यात्रियों से संवाद कर सतर्कता बरतने एवं किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का विश्वास कायम करना एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना है। जनपद पुलिस द्वारा इस प्रकार की चेकिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here