Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

आपसी सौहार्द और भाईचारे का त्यौहार है होली: आचार्य शास्त्री

 



-उपजा के होली मिलन समारोह में शामिल हुए सभी धर्मो के लोग

नित्य संदेश ब्यूरो

सहारनपुर। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) द्वारा अम्बाला रोड स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह आयोजित कर हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने उपजा के कार्यक्रम की जमकर सराहना की और पत्रकारों के हित में काम करने वाला सक्रिय एवं प्रभावशाली संगठन बताया।

होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री ने कहा कि बसन्त ऋतु चल रही है, इस अवसर पर प्राकृतिक तौर पर सभी तरह के गन्दे वातावरण नष्ट हो जाते हैं, यहां तक कि बृह्म मुहुर्त में होली की भस्म को घर ले जाकर विपरीत हवाओं और दिशाओं को नष्ट कर देना चाहिए। इस कार्यक्रम से हमें अपने जीवन में जरूरी बदलाव शुरू करने की जरूरत है। उपजा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और आपसी भाईचारा और धार्मिक सौहार्द बनाने के लिए बहुत सराहनीय कार्य है। दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामण्लेश्वर संत कमल किशोर महाराज ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम के जरिए पत्रकारों ने जो संदेश दिया है वह तारिफे काबिल है। पत्रकारिता के साथ साथ ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की खास जरूरत है।

उपजा के प्रदेश सचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी गौरव सिंह, संजय जैन (प्रधानाचार्य), वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गुप्ता, विकास कपिल, राहुल कुमार, रमन गुप्ता, विमल शर्मा, हैदर अंसारी, नजम मंसूरी, राहुल भारद्वाज, पाल्ली कालड़ा, अजय कपिल, संजय कपिल, सुनील शर्मा (पशु चिकित्सक) अर्चित अग्रवाल, अशोक शर्मा, प्रमोद बंसल, महताब अली सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और साहित्यकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार काशिफ खान और एडवोकेट आमिर खान ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here