Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

ग्लूकोमा मरीजों के लिए आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा किया गया। 

डॉ. आरसी गुप्ता ने मरीजों को 40 वर्ष की आयु के पश्चात अपनी आंखों की नियमित जांच कराए जाने हेतु जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने मरीजो को मेडिकल स्टोर से बिना विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के बिना दवाई न लेने हेतु एवं डायबिटीज, उच्च रक्तचाप एवं जिन लोगों के परिवार में काला मोतिया संबंधी इतिहास है, को उनकी आंखों की नियमित जांच करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि काले मोतिए से संबंधित सभी जाँचे आमजन हेतु नेत्र रोग विभाग में उपलब्ध है। इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के परा-स्नातक छात्रों द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कालेमोतिये से संबंधित जागरूकता संदेश दिए गए। कार्यक्रम में डॉ. जय श्री द्विवेदी, डॉ. प्रियांक, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here